संवाददाता, कोलकाता
महानगर के बालीगंज सर्कुलर रोड पर सोमवार सुबह उस समय ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गयी, जब एक पुरानी अंडरग्राउंड पाइपलाइन फट गयी. यह हादसा कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत चल रहे कार्य के दौरान हुआ. घटना वार्ड संख्या 69 के अंतर्गत हुई, जहां जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान एक पुरानी सीवर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे पानी और कचरा बाहर निकलने लगा.
स्थिति को काबू में करने के लिए निगम इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया. मरम्मत के लिए सड़क के बड़े हिस्से को घेर कर बंद कर दिया गया, जिससे कार्यस्थल के पास वाहनों की लंबी कतार लग गयी. विशेषकर ऑफिस टाइम में ट्रैफिक बेहद धीमा रहा. स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था सामान्य करने की कोशिश की, लेकिन सड़क की संकीर्णता और खुदाई क्षेत्र की वजह से यातायात सुचारु रूप से नहीं चल सका. देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी रहा.
निगम की ओर से कहा गया है कि पाइपलाइन की मरम्मत के बाद जल्द ही सड़क की मरम्मत भी शुरू की जायेगी, ताकि क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था जल्द से जल्द सामान्य हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है