इच्छामति नदी पर बना बांस का पुल टूटा, हजारों लोगों को बढ़ी मुसीबत

स्वरूपनगर ब्लॉक की चारघाट ग्राम पंचायत व आसपास के हजारों ग्रामीण लंबे समय से इच्छामति नदी पर एक कंक्रीट के पुल की मांग कर रहे हैं

By SUBODH KUMAR SINGH | July 16, 2025 1:05 AM
an image

बशीरहाट. स्वरूपनगर ब्लॉक की चारघाट ग्राम पंचायत व आसपास के हजारों ग्रामीण लंबे समय से इच्छामति नदी पर एक कंक्रीट के पुल की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में टीपी ग्राम और काटाबागान के बीच इस नदी को पार करने के लिए लगभग 50 मीटर लंबा और आठ फीट चौड़ा बांस का एक पुल इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन मंगलवार शाम अचानक यह पुल टूटने से हजारों लोगों के लिए समस्या हो गयी. बताया जाता है कि हर रोज चारघाट ग्राम पंचायत समेत तीन पंचायत क्षेत्र के हजारों लोगों को विभिन्न कामों के लिए स्वरूपनगर जाना पड़ता है, जिसके लिए यह पुल का इस्तेमाल करना पड़ता है. अस्पताल, बीडीओ ऑफिस, थाना से लेकर कई विभाग स्वरूपनगर में ही हैं, इसलिए लोगों ने कंक्रीट के पुल की मांग कर रविवार को ही विरोध जताया था. इधर, मंगलवार को पुल टूटने से अब लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. नदी के दोनों किनारों पर कई हजार हेक्टेयर कृषि भूमि व फसल है, जिसे काट कर शहर के बाजारों तक ले जाने के लिए किसानों को इसी बांस के पुल का उपयोग करना पड़ता है. लेकिन अब उनके सामने समस्याओं का पहाड़ खड़ा हो गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

स्वरूपनगर के सामुदायिक विकास विभाग के अधिकारी विनय कृष्ण राय ने बताया कि तीन ग्राम पंचायतों के लगभग 50 हजार लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. प्रशासन से जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग की गयी है. वह केंद्र सरकार के अधीन है. अगर केंद्र सरकार राज्य सरकार को प्रस्ताव दे, तो शायद गांव वालों को पक्का पुल मिल जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version