एक स्कूल में तुलसी की माला पहनकर आने पर रोक

स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने ऐसा ही एक नया फरमान जारी किया है. इसे लेकर मामला काफी तूल पकड़ा है.

By GANESH MAHTO | June 21, 2025 1:55 AM
feature

हेडमिस्ट्रेस ने जारी किया फरमान

स्कूल अध्यक्ष ने लगायी फटकार

इस मामले को लेकर स्कूल के अध्यक्ष चंपक दास ने हेडमिस्ट्रेस को डांट-फटकरा लगायी. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में स्कूल किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता. अगर कोई तुलसी की माला पहनकर आता है, तो स्कूल की पढ़ाई नुकसान होने जैसी बात नहीं है. हेडमिस्ट्रेस का तर्क : स्कूल अध्यक्ष के निर्देश के बाद हेडमिस्ट्रेस ने तुलसी की माला न पहन कर आने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि जब छात्राएं तुलसी की माला पहनती हैं तो उसे टूटने के बाद अगर तुलसी की माला जमीन पर गिर जाये तो यह भगवान का अपमान होता है, इसलिए उन्होंने तुलसी की माला न पहनने का आदेश जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version