चुंचुड़ा से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

चुंचुड़ा थाना अंतर्गत साहागंज फांड़ी पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 6, 2025 1:15 AM
an image

वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी रह रहा था भारत में

प्रतिनिधि, हुगली.

चुंचुड़ा थाना अंतर्गत साहागंज फांड़ी पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय किंकर अधिकारी के रूप में हुई है. वह आज बैंडेल के केवटा लिचूबागान इलाके में संदिग्ध हालत में घूम रहा था, जिस पर स्थानीय लोगों को शक हुआ. उन्होंने पूछताछ करने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किंकर अधिकारी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस को किंकर अधिकारी के पास से एक बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला, जिसमें लगी वीजा की वैधता दिसंबर 2023 में ही समाप्त हो चुकी थी. किंकर ने बताया कि वह उत्तरपाड़ा शिवतला स्ट्रीट स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे, लेकिन गलती से बैंडेल स्टेशन पर उतरकर केवटा साहागंज की ओर आ गये. वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चुंचुड़ा अदालत में पेश किया. अदालत ने किंकर अधिकारी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बांग्लादेशी ने इतने महीनों तक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में कैसे और कहां समय बिताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version