पुलिस व बीएसएफ अलर्ट, हासनाबाद थाना क्षेत्र के कांटाखाल इलाके में शुक्रवार की रात देखा गया ड्रोनबशीरहाट. भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र उत्तर 24 परगना के हासनाबाद थाना के कांटाखाल इलाके में शुक्रवार रात भारतीय सीमा में बांग्लादेशी ड्रोन दिखने के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती मिली है. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि बांग्लादेश की ओर से एक नहीं, बल्कि तीन ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुए और कुछ देर उड़ने के बाद वापस लौट गये. जानकारी के मुताबिक, कांटाखाल पुल पर उस वक्त कुछ युवक बैठे थे. उन्हीं युवकों ने दावा किया कि उन्होंने आसमान में एक ड्रोन को उड़ते देखा, जो स्पष्ट रूप से बांग्लादेश की दिशा से आया था और भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. सतर्क युवकों ने इस ड्रोन की तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद किये हैं. ड्रोन की इस घुसपैठ की सूचना मिलते ही हासनाबाद थाने और हिंगलगंज थाने की टीम सक्रिय हो गयी और तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय बीएसएफ कैंप से भी जवान मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहला ड्रोन दिखने के कुछ देर बाद दो और ड्रोन बांग्लादेश की दिशा से उड़ते हुए आये और भारतीय सीमा में चक्कर लगाकर वापस लौट गये. जांच से साफ होगी तस्वीर फिलहाल पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. मोबाइल में कैद वीडियो की भी फॉरेंसिक जांच करवाई जायेगी ताकि ड्रोन की दिशा, मॉडल और उड़ान अवधि की जानकारी मिल सके. उच्च सुरक्षा एजेंसियों को भी इस मामले की रिपोर्ट भेजी गयी है. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी. सूत्रों की मानें तो बीएसएफ ने ड्रोन की गतिविधियों की जांच के लिए टेक्निकल यूनिट को भी अलर्ट कर दिया है. सीमा क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. लोगों में डर का माहौल, बीएसएफ की गश्त बढ़ी घटना के बाद कांटाखाल और आसपास के गांवों में डर और संशय का माहौल बन गया है. ग्रामीणों को आशंका है कि इन ड्रोन का संबंध तस्करी, जासूसी या किसी आपराधिक साजिश से हो सकता है, हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बरुनहाट रामेश्वरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान कलाम मंडल ने कहा कि इस तरह की घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल है. घटना के बाद बीएसएफ ने कांटाखाल क्षेत्र में अपनी गश्त बढ़ा दी है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों को सीमावर्ती इलाकों में तैनात किया गया है और रात में निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. कोलकाता में 20 मई की रात भी दिखे थे कई ड्रोन कोलकाता. मध्य कोलकाता के मैदान इलाके में स्थित विक्टोरिया एवं आसपास के इलाके में 20 मई की रात आसमान में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने का मामला सामने आया था. इसे लेकर कोलकाता पुलिस हरकत में आयी. बुधवार को इस मामले में लालबाजार सूत्रों ने बताया कि मध्य कोलकाता का हेस्टिंग्स एवं मैदान थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इलाके को रेड जोन में रखा गया है. इन इलाकों में किसी भी तरह के ड्रोन को उड़ाने की इजाजत किसी को नहीं है. इसके बावजूद 20 मई की रात को कुछ संदिग्ध वस्तु को आकाश में काफी उंचाई पर देखे गये. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि वह ड्रोन था या ड्रोन जैसा दिखने वाला अन्य कोई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है, इसकी जांच की जा रही है. वह कहां से आया और किसने उसे उड़ाया. उसे नियंत्रित कौन कर रहा था, इसकी जांच की जा रही है. 21 मई को सुंदरबन में भी दिखी थी ड्रोन जैसी वस्तु: इधर, गत 21 मई को सुंदरबन में भी ड्रोन जैसे उड़ने वाले कुछ सामान देखे गये थे. हालांकि. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया यह ड्रोन नहीं था. सेना भी अपने स्तर पर कर रही मामले की जांच हाल में कोलकाता में रात के समय आसमान में ड्रोन जैसी कई वस्तुएं मंडराती हुई दिखने के मामले की जांच कोलकाता पुलिस के साथ ही सेना भी अपने स्तर से जांच कर रही है. इस मामले को लेकर गत बुधवार को ही रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना की ओर से दिये गये आधिकारिक बयान में कहा गया है कि “कोलकाता में ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. इस घटना की सत्यता का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. तथ्यों के सामने आने पर आगे की जानकारी साझा की जायेगी.” हालांकि, सेना ने यह भी अपील की है कि मामले लेकर लोग किसी भी अटकलों से दूर रहें.
संबंधित खबर
और खबरें