नदिया : साधु के वेश में रह रहा था बांग्लादेश का गैंगस्टर, अरेस्ट

नदिया जिले के तेहट्ट में साधू के वेश में चोरी-छिपे रह रहे बांग्लादेश के कुख्यात गैंगस्टर मोहम्मद हाशिम मलिक उर्फ हाशिम अली मलिक को बंगाल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 4, 2025 1:15 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता/ कल्याणी

नदिया जिले के तेहट्ट में साधू के वेश में चोरी-छिपे रह रहे बांग्लादेश के कुख्यात गैंगस्टर मोहम्मद हाशिम मलिक उर्फ हाशिम अली मलिक को बंगाल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने बड़ा अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया.

एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली कि बांग्लादेश में जघन्य अपराधों में शामिल मोहम्मद हाशिम फर्जी भारतीय पहचान बनाकर तेहट्ट के बलिउरा के पूर्वपाड़ा में छिपा हुआ है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने स्थानीय थाने की पुलिस को साथ लेकर वहां छापेमारी की और बांग्लादेशी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया. बंगाल पुलिस की एसटीएफ के एसआइ मोहम्मद अब्दुल नूर चौधरी ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि जब बुजुर्ग साधू के वेश में रह रहे बांग्लादेशी गैंगस्टर से उसकी भारतीय पहचान पूछी गयी, तो वह जरूरी कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ का दावा है कि शुरुआती पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश में अपराध करने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत भाग आया था. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे. रविवार को आरोपी को तेहट उपजिला न्यायालय में पेश करने पर उसे एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version