भारत के आधार और वोटर कार्ड के साथ बांग्लादेशी युवती को किया गया गिरफ्तार

गोल्फग्रीन थाना क्षेत्र के विक्रमगढ़ इलाके में किराये के मकान में रह रही बांग्लादेशी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 31, 2025 1:48 AM
an image

संवाददाता, कोलकातागोल्फग्रीन थाना क्षेत्र के विक्रमगढ़ इलाके में किराये के मकान में रह रही बांग्लादेशी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शांता पॉल (28) बताया गया है. उसके कब्जे से ढाका के उच्च माध्यमिक का एडमिट कार्ड, भारतीय आधार व वोटर कार्ड के साथ राशन कार्ड जब्त हुआ है. उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट एवं बांग्लादेशी एयरलाइंस रिजेंट एयरवेज का पहचान पत्र भी मिला है. फ्लैट में आरोपी अपनी मां के साथ रह रही थी.

भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर बांग्लादेशी होने का हुआ खुलासा: पुलिस सूत्र बताते हैं कि उसने भारतीय होने का नाटक करके कोलकाता से पासपोर्ट बनाने की योजना बनायी थी. जिसके तहत शांता ने पार्क स्ट्रीट से गोल्फग्रीन थाना क्षेत्र के विक्रमगढ़ में एक तीन मंजिली इमारत में फ्लैट किराये पर लेकर रहना शुरू किया. उसने वहां अपने राशन कार्ड की एक प्रति जमा की. अब, एक दलाल के माध्यम से, उसने विक्रमगढ़ में अपने पते पर एक फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर लिया. इसके आधार पर, उसने कुछ दिन पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. पुलिस ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर शांता को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसका जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा सकी. जब पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों के बारे में अधिक जानकारी मांगी, तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

उसके नाम पर भारतीय पहचान पत्र बनानेवाले गिरोह की हो रही तलाश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version