पानीहाटी नगरपालिका के 31 नंबर वार्ड के विवेकानंद पार्क इलाके में एक आवास में एक फ्लैट से दो बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को पुलिस ने उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो किराये पर फ्लैट लेकर बांग्लादेशियों को पनाह देती थी. महिला का नाम अदिति पात्र है. लेकिन जांच में पता चला है कि उसका असली नाम प्रिया खातून है और वह खुद भी बांग्लादेशी है.
By BIJAY KUMAR | May 29, 2025 11:14 PM
बैरकपुर
. पानीहाटी नगरपालिका के 31 नंबर वार्ड के विवेकानंद पार्क इलाके में एक आवास में एक फ्लैट से दो बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को पुलिस ने उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो किराये पर फ्लैट लेकर बांग्लादेशियों को पनाह देती थी. महिला का नाम अदिति पात्र है. लेकिन जांच में पता चला है कि उसका असली नाम प्रिया खातून है और वह खुद भी बांग्लादेशी है. आरोप है कि उसने फर्जी तरीके से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश किया और यहां सारे दस्तावेज भी फर्जी तरीके से बनवाये. गुरुवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल इंद्र बदन झा के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम अदिति के फ्लैट पर पहुंची और वहां छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त करते हुए अदिति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, अदिति उर्फ प्रिया खातून 2019 में बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई थी. उसने फर्जी वोटर और आधार कार्ड बनवाये. बाद में उसकी मुलाकात केष्टोपुर निवासी एक व्यक्ति से हुई, जिससे उसने शादी कर ली. इसके बाद वह सीधे पानीहाटी के 31 नंबर वार्ड के विवेकानंद पार्क इलाके में एक फ्लैट मालकिन रिया रॉय से अदिति नामक एक अजनबी महिला के रूप में फ्लैट किराये पर लेने लगी.
गौरतलब है कि बुधवार को घोला थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर उसी फ्लैट में छापा मारा था और दो बांग्लादेशी घुसपैठियों (दंपती) आबू ताहेर मोल्ला और आसमा खानम को गिरफ्तार किया था. उनके साथ एक बच्चा भी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है