कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र के मधुखाली भंडारीपाड़ा इलाके में करीब 16 वर्षों से अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अकबर अली मोल्ला उर्फ मोहम्मद अकबर अली गाजी है. मुखबिरों से पुलिस को मोल्ला के बांग्लादेशी होने व अवैध तरीके से देश में रहने का पता चला था. गत मंगलवार को पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
पूछताछ व जांच के बाद बुधवार की सुबह को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के ठिकाने से दो वोटर कार्ड मिले हैं. एक पश्चिम बंगाल का है, दूसरा बांग्लादेश का. बांग्लादेशी वोटर कार्ड में उसका नाम मोहम्मद अकबर अली गाजी है, जबकि यहां के वोटर कार्ड में आरोपी का नाम अकबर अली मोल्ला है. आरोपी के ठिकाने से आधार कार्ड, भारतीय पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बांग्लादेश के सतखीरा का रहने वाला है. वह भारत कैसे आया, उसे भारतीय पहचान पत्र कैसे मिला और मतदाता सूची में उसका नाम कैसे आया,पुलिस इन सवालों का जवाब हासिल करने में जुटी है. पिछले कुछ दिनों में दक्षिण 24 परगना से अवैध रूप से रह रहे कुछ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है