फर्जी पिता बना कर बांग्लादेशी ने बना लिया जाली भारतीय दस्तावेज, भाजपा नेता ने दर्ज करायी शिकायत

अवैध तरीके से एक शख्स को अपना पिता बनाकर फर्जी भारतीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड समेत कई दस्तावेज बनाने का आरोप एक बांग्लादेशी युवक पर लगा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 1, 2025 1:57 AM
an image

बनगांव. अवैध तरीके से एक शख्स को अपना पिता बनाकर फर्जी भारतीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड समेत कई दस्तावेज बनाने का आरोप एक बांग्लादेशी युवक पर लगा है.

घटना को लेकर आरोपी युवक रॉकी मंडल के खिलाफ बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी व चुनाव आयोग में शिकायत की गयी है. बोयरा ग्राम पंचायत के भाजपा क्षेत्रीय शरणार्थी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतू मिस्त्री ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश निवासी रॉकी मंडल अवैध तरीके से भारत में आया और बागदा के रामनगर में अयूब मंडल नामक एक शख्स को अपना पिता बनाकर फर्जी भारतीय वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवाया. यहां तक कि उसने पासपोर्ट भी बनवाया है. अयूब मंडल की बहू का दावा है कि उनके ससुर की मौत हो चुकी है. जब उनके ससुर जीवित थे, तो रॉकी कभी-कभार आया करता था. उनके ससुर से मिलने आता था. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि रॉकी ने उसके ससुर को कैसे पिता बनाकर वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवाया है. इधर, शिकायतकर्ता संतू मिस्त्री ने आरोप लगाया है कि स्थानीय तृणमूल नेता वोट बैंक के तौर पर बांग्लादेशियों को इस्तेमाल करने के लिए उनके कागजात बनवा रहे हैं. प्रशासन से रॉकी के दस्तावेज रद्द कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

इधर, तृणमूल नेता परितोष साहा ने कहा है कि कौन किसे पिता बना कर वोटर कार्ड बनवा रहा है, यह देखना तृणमूल का काम नहीं है. अगर दस्तावेज फर्जी हैं, तो प्रशासन उन्हें रद्द करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version