कोलकाता पुलिस के हाथों गिरफ्तार युवती ने बर्दवान के पते पर बनवाया है वोटर व आधार कार्ड कोलकाता. कोलकाता पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवती शांता पाल (28) को गिरफ्तार किया है. शांता पर आरोप है कि वह इलाज के बहाने भारत आकर अवैध रूप से स्थायी तौर पर बसने का प्रयास कर रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद शांता 2023 से पहले बर्दवान, फिर पार्क स्ट्रीट और हाल ही में गोल्फग्रीन इलाके में किराये के कमरे में रह रही थी. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि शांता ने अवैध तरीके से पहले बर्दवान के पते पर वोटर कार्ड बनवाया और इस राज्य की मतदाता बन गयी. इसके बाद उसने बर्दवान के पते का आधार कार्ड भी बनवा लिया. कुछ ही महीने पहले उसने उस आधार कार्ड में अपना पता बदलवाकर बर्दवान से गोल्फग्रीन का करवा लिया था. अब वह अपने वोटर कार्ड में भी गोल्फग्रीन का पता करवाने की कोशिश कर रही थी. शांता ने पुलिस को बताया कि उसने शांति से जीवन यापन करने के लिए कोलकाता में स्थायी तौर पर बसने का फैसला किया था. उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है. बांग्लादेशी शांता पाल, जिसे हाल ही में अवैध रूप से भारत में रहने और जाली दस्तावेज बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, को लेकर पुलिस की जांच में नये खुलासे हो रहे हैं. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शांता ने दीघा, मंदारमणि, शिमला और कश्मीर जैसे विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घुमाने की आड़ में अब तक कितने बांग्लादेशी पर्यटकों को मेडिकल वीजा दिलवाकर भारत बुलाया है. लालबाजार के जासूस यह भी पता लगा रहे हैं कि कहीं शांता ने इन पर्यटकों के वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्हें भारत में अवैध रूप से रोका तो नहीं और कहीं उसने अपनी ही तरह इन पर्यटकों के लिए भी नकली भारतीय पहचान पत्र तो नहीं बनवाए. पुलिस का कहना है कि बांग्लादेशी मॉडल और अभिनेत्री शांता पाल ने कोलकाता पहुंचकर न केवल संपत्ति खरीदने की कोशिश की, बल्कि फर्जी पहचान के आधार पर एक निजी बैंक से कर्ज लेने का भी प्रयास किया. जांच में यह भी सामने आया है कि शांता ने ढाका में रहते हुए एक ट्रैवल एजेंसी बनायी थी. कोलकाता आने के बाद शांता ने शहर के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ पुरुलिया, दीघा, मंदारमणि, शिमला, जम्मू और कश्मीर जैसे पर्यटन स्थलों के वीडियो बनाये. वह इन वीडियो का इस्तेमाल बांग्लादेशी पर्यटकों को अपनी ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से कोलकाता आने के लिए लुभाने में करती थी. बांग्लादेशी पर्यटक जब कोलकाता आते थे, तो वे कम खर्च में कार से अलग-अलग जगहों की यात्रा करने की इच्छा जताते थे. पुलिस शांता से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वीजा खत्म होने के बाद भी कोई पर्यटक शहर में रुका है या नहीं.
संबंधित खबर
और खबरें