बैरकपुर. न्यू बैरकपुर नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के पूर्व कोदालिया इलाके से एक 75 वर्षीय बीमार वृद्धा छाया सरकार के घर से सोने के गहने चोरी करने के आरोप में उनकी नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी नौकरानी की पहचान मंजूसा सूत्रधर (35) के रूप में की है, जो एयरपोर्ट थाना के बनर्जी पाड़ा की निवासी है. यह घटना तब सामने आयी, जब सोमवार को वृद्धा की बेटी कनिका मित्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. उसने अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए रखी गयीं दो नौकरानियों पर संदेह व्यक्त किया. पुलिस ने दोनों नौकरानियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
संबंधित खबर
और खबरें