अत्याधुनिक ड्रोन के उपयोग की तैयारी में बारुईपुर जिला पुलिस

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर जिला पुलिस के क्षेत्र में अब अत्याधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल किये जाने पर विचार-विमर्श चल रहा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 19, 2025 1:18 AM
an image

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर जिला पुलिस के क्षेत्र में अब अत्याधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल किये जाने पर विचार-विमर्श चल रहा है. ड्रोन की खासियत है कि उसके जरिए जरूरत पड़ने पर आसानी से शॉर्ट व लॉन्ग रेंज टियर सेल भी दागे जा सकेंगे.

बारुईपुर के टंगतला इलाके में ड्रोन का डेमो भी पुलिस अधिकारियों ने देखा. इस मौके पर जिला पुलिस के अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी पुलिस के अधिकारियों ने ड्रोन का डेमो देखा. अभी स्पष्ट नहीं है कि कब उक्त ड्रोन को इस्तेमाल में लाया जायेगा. उक्त ड्रोन का वजन करीब 22 किलोग्राम है. इसमें सर्च लाइट व माइक की भी व्यवस्था है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version