एक्शन, ड्रामा और फ्लॉप शो के बीच हुआ बस्ती बचाओ संग्राम कमेटी का डीआरएम बंगला घेराव अभियान

खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम केआर चौधरी के बंगले को बुधवार को बस्ती बचाओ संग्राम कमेटी के सदस्यों ने अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर घेरने की कोशिश की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 12, 2025 1:52 AM
an image

प्रदर्शनकारियों के घेराव से पहले ही डीआरएम बंगले के आसपास इलाके को टीन से घेरा गया था

भारी मात्रा में तैनात थे आरपीएफ के जवान

प्रदर्शनकारियों की संख्या में कमी होने के कारण घेराव कार्यक्रम हुआ फ्लॉप

तृणमूल नेताओं ने आरपीएफ पर लाठी भांजने का लगाया आरोप आरपीएफ ने आरोपों का किया खंडन

प्रतिनिधि, खड़गपुर

दर्शनकारियों ने डीआरएम के वाहन को रोकने की कोशिश : प्रदर्शनकारी जब डीआरएम बंगले को घेरने का प्रदर्शन कर रहे थे, उस दौरान खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम केआर चौधरी अपने बंगले से डीआरएम कार्यालय जाने के लिये निकले. प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहन को घेरने की कोशिश की. आरपीएफ ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, जिससे इलाके में अचानक परिस्थिति उग्र हो गयी. आरपीएफ और प्रदर्शनकारी एक दूसरे से भिड़ गये. जिससे दो लोग जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आरपीेएफ ने उन पर लाठी भांजी और शांत चल रहे विरोध प्रदर्शन को उग्र कर दिया. वहीं लाठी भांजने के आरोप को आरपीएफ ने झूठा और निराधार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version