जिज्ञासु रहें व निडर होकर चुनौतियों का करें सामना : प्रदीप अग्रवाल

हेरिटेज एकेडमी में ‘कन्वर्जेंस’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

By SANDIP TIWARI | July 26, 2025 11:04 PM
an image

हेरिटेज एकेडमी में ‘कन्वर्जेंस’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता. हेरिटेज एकेडमी में बीबीए, बीसीए, बीएससी (साइबर सुरक्षा) और मीडिया साइंस विभागों के नये छात्रों के लिए स्टूडेंट इंडक्शन और ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘कन्वर्जेंस’ का आयोजन किया गया. सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत में हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीइओ प्रदीप अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान शैक्षणिक उत्कृष्टता, उद्योग एकीकरण और समग्र विकास के साथ-साथ छात्रों को वैश्विक नागरिक के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने छात्रों से जिज्ञासु बने रहने, निडर होकर चुनौतियों का सामना करने और संस्थान के मूल्यों को अपनाने की अपील की. हेरिटेज एकेडमी के प्रिंसिपल प्रो गौर बनर्जी ने कहा कि यहां की शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है. संस्थान का उद्देश्य छात्रों को स्वयं की खोज और जीवन के लिए मजबूत आधार देना है. उन्होंने छात्रों को स्पष्टता, साहस और करुणा के साथ इस नयी यात्रा की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया. मीडिया विज्ञान विभाग की डीन प्रो मधुपा बख्शी ने छात्रों को तेजी से बदलती दुनिया में शिक्षा के साथ आने वाली जिम्मेदारियों की याद दिलायी और उन्हें रचनात्मक, जमीनी और उद्देश्यपूर्ण बने रहने का संदेश दिया.कार्यक्रम के दौरान छात्रों को कई प्रतिष्ठित वक्ताओं से बातचीत का अवसर भी मिला. उद्घाटन सत्र में वुडलैंड्स हॉस्पिटल के एमडी और सीइओ रूपक बरुआ, प्रेडिक्ट बिजनेस सॉल्यूशंस के निदेशक कयान कर और एबीपी ग्रुप के सीइओ ध्रुबा मुखर्जी ने नेतृत्व, अनुकूलनशीलता और नैतिक सफलता जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किये. रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिर के स्वामी वेदतीतानंद महाराज ने मूल्य-आधारित शिक्षा और आंतरिक शक्ति पर प्रभावशाली सत्र लिया. वहीं, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ संदीप सेनगुप्ता ने आज के डिजिटल युग में साइबर खतरों और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की.कार्यक्रम में फिटनेस सलाहकार आर्थर कार्डोजो, इंडसनेट टेक्नोलॉजिस के निदेशक शांतनु मुखर्जी, और आइआइटी खड़गपुर के प्रो जय सेन भी शामिल हुए, जिन्होंने ‘राइट ब्रेन थिंकिंग’ और इनोवेशन में इसकी भूमिका पर बात की. हार्टफुलनेस संस्था के अरुण दवे ने माइंडफुलनेस और इमोशनल वेलनेस पर व्यावहारिक सुझाव दिये, जबकि आरजे प्रवीण ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया. ‘कन्वर्जेंस’ कार्यक्रम में करियर प्लानिंग, डिजिटल सिटिजनशिप, क्रिएटिव कम्युनिकेशन, हेल्थ और इमोशनल इंटेलिजेंस जैसे अहम विषयों को भी शामिल किया गया. कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये और इसे एक सार्थक और प्रेरणादायक शुरुआत करार दिया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version