Bengal Durga Puja 2024 : मनुष्य की अनंत इच्छाएं काे दर्शा रहा है कोलकाता का यह पूजा पंडाल
Bengal Durga Puja 2024 : कोलकाता के इस पूजा पंडाल में अपने जीवन में व्यक्ति नयी उम्मीदों की शुरुआत कैसे कर सकता है और जीवन को खुशनुमा बना सकता है उसको बखूबी दर्शाया गया है.
By Shinki Singh | October 2, 2024 2:16 PM
Bengal Durga Puja 2024 : पश्चिम बंगाल में एक ऐसा पंडाल तैयार किये गया है जो मनुष्य की अनंत इच्छाओं को दर्शा रहा है. कहते है कि इंसान की इच्छाओं की कोई सीमा नहीं होती. मनुष्य की अनंत इच्छाएं कई बार आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं, तो कई बार व्यक्ति को निराश भी कर देती हैं. इसमें संतुलन वही कर सकता है, जिसके मन में संतुष्टि होगी. मन में संतोष का भाव होगा, तो व्यक्ति अंदर से खुश भी रहेगा. इसी थीम ‘प्राप्ति’ पर साल्टलेक एजी ब्लॉक कमेटी का पंडाल तैयार हो रहा है. यह कमेटी के पूजा आयोजन का 27वां साल है.
पंडाल लोगों को अपनी उपलब्धियों पर संतुष्ट रहने का देगा संदेश
कमेटी की कल्चरल सचिव श्रेया विश्वास ने बताया कि पंडाल में इस बार भी भव्य लाइटिंग की जायेगी. थीम पर आधारित पंडाल में कलाकार गौरांग दास ने काम किया है. पूजा का बजट लगभग 18 लाख है. यह पंडाल लोगों को अपनी उपलब्धियों पर संतुष्ट रहने का संदेश देगा. साथ ही जीवन की नयी उम्मीद व नये सपने के लिए मां दुर्गा से नयी ताकत व ऊर्जा लेने की अपील के साथ एक अलग संदेश देगा.
वित्तीय सफलता, व्यक्तिगत लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विशिष्ट योजना की आवश्यकता होती है, इसी की ओर यह पंडाल दर्शकों को प्रेरित करेगा. कैसे अपने जीवन में व्यक्ति नयी उम्मीदों की शुरुआत कर सकता है और जीवन को खुशनुमा बना सकता है, पंडाल की दीवारों की कलाकृतियां यही संदेश देंगी.