Bengal Durga Puja 2024 : कोलकाता के ज्यादातर पूजा मंडपों का उद्घाटन हो चुका है, हालांकि कुछ का अभी बाकी है, पर पूजा मंडपों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है. कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, संतोष मित्रा स्क्वायर, जोधपुर पार्क, सुरूचि संघ, मोहम्मद अली पार्क, त्रिधारा, एकडालिया समेत प्राय: सभी पूजा मंडपों (जिनके उद्घाटन हो चुके हैं) में दर्शनार्थियां की भीड़ दिख रही है.
संबंधित खबर
और खबरें