Bengal Durga Puja 2024 : कोलकाता के ये पूजा पंडाल बने लोगों के आकर्षण का केंद्र

Bengal Durga Puja 2024 : कोलकाता के जोधपुर पार्क 95 पल्ली एसोसिएशन के दुर्गा मंडप में इस बार लोगों को देवी महामाया के दर्शन होंगे. भवतारिणी को पूजा का थीम बनाया गया है. भगवान राम के अकाल बोधन की देवी दुर्गा यहां विराजमान है.

By Shinki Singh | October 9, 2024 4:00 PM
an image

Bengal Durga Puja 2024 : कोलकाता के ज्यादातर पूजा मंडपों का उद्घाटन हो चुका है, हालांकि कुछ का अभी बाकी है, पर पूजा मंडपों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है. कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, संतोष मित्रा स्क्वायर, जोधपुर पार्क, सुरूचि संघ, मोहम्मद अली पार्क, त्रिधारा, एकडालिया समेत प्राय: सभी पूजा मंडपों (जिनके उद्घाटन हो चुके हैं) में दर्शनार्थियां की भीड़ दिख रही है.

भीड़ को देखते हुए पूरे महानगर में 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. 58 वॉच टावर से भी पुलिसकर्मी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. जिस मंडपों में लोगों की अधिक भीड़ उमड़ रही है, वहां ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है

पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 200 जगहों पर पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक पूजा मंडप में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. 

काली घाट मिलन संघ क्लब ने अनोखे थीम के साथ इस बार दुर्गापूजा का पंडाल तैयार किया है.

कोलकाता के जोधपुर पार्क 95 पल्ली एसोसिएशन के दुर्गा मंडप में इस बार लोगों को देवी महामाया के दर्शन होंगे. भवतारिणी को पूजा का थीम बनाया गया है. भगवान राम के अकाल बोधन की देवी दुर्गा यहां विराजमान है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version