कोलकाता. पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ””बंगाल फाइल्स”” की अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की है. पल्लवी जोशी के खिलाफ लेकटाऊन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है और उन्होंने इस एफआइआर को रद्द करने की याचिका दायर की है. यह मामला न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की अदालत में दायर किया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में मामला दायर कर कहा है कि फिल्म में कुछ विवादास्पद मुद्दों को उजागर किया गया है. साथ ही कुछ सांप्रदायिक टिप्पणियां की गयी है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. आरोप है कि इससे बंगाल की संस्कृति को धूमिल करने की कोशिश की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें