Bengal Flood : ममता बनर्जी का पीएम मोदी को पत्र, डीवीसी के साथ समझौतों को तोड़ने की दी चेतावनी
Bengal Flood : ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, यदि डीवीसी एकतरफा ढंग से पानी छोड़ना जारी रखता है तो हम उनके साथ किए गए समझौते को तोड़ देंगे.
By Shinki Singh | September 20, 2024 1:51 PM
Bengal Flood : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर राज्य में बाढ़ के हालात से अवगत कराया और केंद्रीय कोष को मंजूरी देने का अनुरोध किया है.गौरतलब है कि डीवीसी के लगभग 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की वजह से पूर्व बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, बांकुड़ा, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर विनाशकारी बाढ़ में डूब गए हैं, जिससे आम लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जरुरत पड़ी तो तोड़ देंगे डीवीसी के साथ समझौता
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, यदि डीवीसी एकतरफा ढंग से पानी छोड़ना जारी रखता है तो हम उनके साथ किए गए समझौते को तोड़ देंगे. बंगाल के दामोदर के निचले इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में 2009 के बाद सबसे भयानक बाढ़ आई है.उन्होंने दावा किया कि डीवीसी के स्वामित्व और रखरखाव वाले मैथन और पंचेत बांधों की संयुक्त प्रणाली से अनियोजित और एकतरफा तरीके से भारी मात्रा (लगभग पांच लाख क्यूसेक) में पानी छोड़ने के कारण व्यापक तबाही हुई है.
ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा है कि मैं विनम्रता के साथ अनुरोध करती हूं कि आप इस मामले में गंभीरतापूर्वक विचार करें और संबंधित मंत्रालयों को निर्देश दें कि वे इन मुद्दों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर हल करें, जिनमें पर्याप्त केंद्रीय निधि को मंजूरी देना और उसे जारी करना शामिल है ताकि सर्वाधिक पीड़ित लोगों के हित में सघन बाढ़ प्रबंधन कार्य किए जा सकें.