बंगाल में रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड की संख्या सबसे अधिक

देश के अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल में रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड की संख्या सबसे अधिक है. राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने गुरुवार को विधानसभा में यह जानकारी दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 20, 2025 1:41 AM
an image

पिछले साल 32 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे बंगाल

एक लाख 82 हजार बांग्लादेशी सैलानी भी पहुंचे

राज्य में बढ़ी विदेशी पर्यटकों की संख्या

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 32 लाख विदेशी पर्यटक पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. मंत्री ने कहा कि एक समय विदेशी पर्यटक का मतलब बांग्लादेशियों को समझा जाता था. पर अब स्थिति में काफी बदलाव आया है. उन्होंने बताया कि पिछले 32 लाख विदेश टूरिस्टों में रूस, इटली सह यूरोपीय देशों से पर्यटक पश्चिम बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे थे. उन्होंने सदन को बताया कि इन विदेशी पर्यटकों में एक लाख 82 हजार बांग्लादेश से थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version