बंगाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोरोना को दी मात, स्वस्थ होकर लौटे घर

Bengal news, Kolkata news : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) कोरोना से मुक्त हो गये हैं. पिछले सप्ताह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके शरीर में कोमोरबिडिटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां नहीं थीं, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने राहत की सांस ली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 4:02 PM
feature

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) कोरोना से मुक्त हो गये हैं. पिछले सप्ताह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके शरीर में कोमोरबिडिटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां नहीं थीं, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने राहत की सांस ली थी.

बेहतर चिकित्सा के बाद उनकी दोबारा कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके बाद मंगलवार को डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है. अस्पताल से घर ले जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष राजू बनर्जी मौजूद थे. इस दौरान श्री घोष ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. घर जाकर आराम करूंगा, तो और स्वस्थ हो जाऊंगा. वैसे मुझे कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी.

उन्होंने सभी को महामारी से बचाव के लिए विशेष तौर पर सतर्क रहने का परामर्श दिया. श्री घोष ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए जरूरी है कि सारे लोग सुरक्षित अपने- अपने घरों में रहें.

Also Read: Durga Puja 2020 : बंगाल के दुर्गा पूजा पंडाल से महाषष्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन, ये होंगे आकर्षण

उल्लेखनीय है कि इसके पहले कोरोना संक्रमित होने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को गला लगाने का बयान देकर विवादों से घिरे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा (Anupam Hazra) कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. सोमवार (19 अक्टूबर, 2020) को दोपहर 2 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. डॉक्टरों ने उन्हें 2 सप्ताह तक विश्राम करने की सलाह दी है.

मालूम हो कि करीब 2 दो सप्ताह पहले श्री हाजरा कोरोना संक्रमित हुए थे. कोरोना संक्रमित होने के 2 दिन पहले ही दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में बीजेपी की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिये अपने बयान से विवादों में घिर गये थे. उन्होंने कहा था कि अगर मैं कोरोना वायरस से संक्रमित होता हूं, तो ममता बनर्जी को गले लगाऊंगा, क्योंकि उन्होंने इस महामारी के पीड़ितों के साथ बहुत गलत व्यवहार किया है. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी सहित कई बीजेपी के सांसद एवं विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तथा स्वस्थ भी हो चुके हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version