Bengal Weather Update : दुर्गापूजा के दौरान होगी बारिश या खिलेगी धूप, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Bengal Weather Update : अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार तक राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Shinki Singh | October 8, 2024 6:07 PM
an image

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा शुरु हाे गई है लेकिन बंगाल का मौसम हर रोज बदल रहा है.दक्षिण बंगाल के मौसम में कभी बारिश हो रही है तो कभी सूरज निकल रहा है. मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. पूजा के दौरान मौसम कैसा रहेगा यह अब सभी के लिए चिंता का विषय है. पंचमी के दिन बारिश हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि बारिश दुर्गापूजा घूमने वालों का मजा किरकिरा कर सकती है.

दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पूजा के कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार तक राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में बन रहें निम्न दबाव के कारण शुक्रवार से आठ उत्तरी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. कूचबिहार जिले के कुछ हिस्सों में 7 से 11 सेमी बारिश हो सकती है. हालांकि अन्य जिलों में बारिश कम होगी. बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई हैं. शनिवार तक विभिन्न उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, लेकिन कोई गंभीर चेतावनी जारी नहीं की गई है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : सीबीआई के चार्जशीट से कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले के खुल सकते हैं कई राज

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version