इन जिलाें में भारी बारिश की संभावना
कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नादिया और बीरभूम में बारिश की संभावना है. शुक्रवार को उत्तर 24 परगना और पूर्वी बर्दवान में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. शनिवार को भी झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम में भारी बारिश होगी. उसके बाद कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल में बारिश नहीं होगी.
Also read : Kolkata Doctor Murder Case : राज्य सरकार ने फिर जूनियर डाॅक्टर को लिखा पत्र,ममता बनर्जी संग बैठक के लिये किया आमंत्रित
उत्तर बंगाल में आंधी तूफान की चेतावनी
उत्तरी बंगाल के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुरुवार को जलपाईगुड़ी, उत्तरी दिनाजपुर और मालदा में आंधी तूफान की चेतावनी है. बुधवार को जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, दिनाजपुर और मालदा में भारी बारिश की संभावना है.
Also read : Kolkata Doctor Murder Case : जूनियर डाॅक्टरों के साथ आज शाम बैठक कर सकती हैं ममता बनर्जी
कोलकाता का तापमान
गुरुवार सुबह भी कोलकाता में कुछ छिटपुट बारिश हुई. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को कोलकाता के आसमान में मुख्यतः बादल छाये रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Also read : सीताराम येचुरी के निधन को ममता बनर्जी ने बताया राष्ट्रीय क्षति, अभिषेक बनर्जी ने भी दी श्रद्धांजलि