Bengal Weather Update : कोलकाता समेत जिलों में गिरने लगा है पारा, बढ़ सकती है ठंड
Bengal Weather Update : अगले 4 से 5 दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. खासकर पश्चिमी जिलों में भरपूर सर्दी का अहसास होगा.
By Shinki Singh | November 13, 2024 4:58 PM
Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में मंगलवार की तुलना में बुधवार की सुबह से तापमान में थोड़ा बदलाव आया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में पारे में कुछ और गिरावट दर्ज की जा सकती है. उत्तरी पहाड़ी जिलों के साथ-साथ गंगीय दक्षिण बंगाल में भी रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. शुक्रवार से बंगाल में सर्दी जैसा अहसास होने वाला है.
तापमान में और गिरावट की संभावना
अगले 4 से 5 दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. खासकर पश्चिमी जिलों में भरपूर सर्दी का अहसास होगा.अन्य जिलों में तापमान धीरे-धीरे गिरेगा लेकिन सर्दी की आहट तुरंत महसूस नहीं होगी. आज बुधवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है.
बुधवार को पूरे दिन कोलकाता में आसमान साफ रहा. रात के समय तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है. मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था. उसकी तुलना में बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान थोड़ा कम होगा. न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा है. अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है.