Bengal Weather Update : कोलकाता समेत जिलों में कल से भारी बारिश की संभावना
Bengal Weather Update : बुधवार सुबह कोलकाता में छिटपुट बारिश हुई. हालांकि, अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को कोलकाता के आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
By Shinki Singh | September 11, 2024 5:28 PM
Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का असर कम हाे रहा है.इसके बावजूद पश्चिम बंगाल में बारिश (Rain) जारी रहेगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी तो कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. गुरुवार से बारिश की बढ़ सकती है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर 24 परगना के दो जिलों हुगली में बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. गुरुवार को हुगली और उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान है.
आज भी कई जगहों पर हुई बारिश
बुधवार सुबह कोलकाता में छिटपुट बारिश हुई. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया सूरज बादलों को चीरता हुआ निकल गया.अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को कोलकाता के आसमान में मुख्यतः बादल छाये रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दक्षिण बंगाल की तरह उत्तर बंगाल में भी गुरुवार से बारिश की मात्रा बढ़ेगी. बुधवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में तूफान की चेतावनी है. दार्जिलिंग में गुरुवार को छिटपुट भारी बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.