Bengal Weather Update : बंगाल में क्या और बढ़ेगा ठंड, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
Bengal Weather Update : चार से पांच दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर बंगाल में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
By Shinki Singh | November 12, 2024 5:20 PM
Bengal Weather Update : अगर आप रात को पंखा चलाकर भी सोते हैं तो सुबह ठंड के कारण पंखा बंद करना पड़ता है और फिर से चादर ओढ़नी पड़ती है. दिन चढ़ते ही तापमान फिर बढ़ जाता है. रात में पारा फिर नीचे चला जाता है. प्रदेशवासियों को इस तरह के मौसम का अनुभव लगभग हर दिन हो रहा है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, इसका मतलब है कि बंगाल में सर्दी का मौसम आ गया है.
तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना
चार से पांच दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर बंगाल में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. दार्जिलिंग जिले में आज बारिश की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को उत्तर बंगाल के तीन और जिलों में बिजली के साथ बारिश हो सकती है.
सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था. मंगलवार को भी कोलकाता का न्यूनतम तापमान ऐसा ही रहेगा. अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है. मंगलवार को पूरे दिन कोलकाता में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.