बांग्ला बोलने पर बनाया निशाना
संवाददाता, कोलकाता.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के चार प्रवासी मजदूरों ने आरोप लगाया है कि तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में उन्हें बांग्ला बोलने के कारण बांग्लादेशी समझकर पीटा गया. यह घटना 15 जुलाई को हुई, जब ये मजदूर तिरुवल्लूर में एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे. शिकायत के अनुसार, सुजान शेख, उसके भाई मिलन शेख, साहिल शेख और बाबू शेख से स्थानीय लोगों ने उनके नाम और पते पूछे. जब उन्होंने इन मजदूरों को बांग्ला में बात करते सुना, तो उन्होंने उन पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर लोहे की छड़ और डंडों से हमला कर दिया. सुजान शेख का हाथ टूट गया और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी.
वह अभी भी चिकित्सकीय देखरेख में है. मजदूरों का कहना है कि उन्होंने पहले चेन्नई में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुजान शेख ने बताया कि वह पिछले चार सालों से चेन्नई में काम कर रहा है और ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसे 11 दिन की मजदूरी भी नहीं दी गयी है. मुर्शिदाबाद पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और बताया है कि तमिलनाडु पुलिस से संपर्क किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है