भाजपा शासित राज्यों में बांग्लाभाषी लोगों को किया जा रहा प्रताड़ित: सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि बांग्लाभाषी प्रवासी मजदूरों को भाजपा शासित राज्यों में प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें बांग्लादेशी कहा जा रहा है.
By AKHILESH KUMAR SINGH | June 25, 2025 1:50 AM
आरोप. राजस्थान में 300 बांग्लाभाषी श्रमिकों को बांग्लादेशी के नाम पर बंधक बनाकर रखा गया है
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि बांग्लाभाषी प्रवासी मजदूरों को भाजपा शासित राज्यों में प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें बांग्लादेशी कहा जा रहा है. श्रमिकों को परेशान किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कई महीनों से शिकायतें मिल रही हैं. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनके पास सूचना है कि वैध दस्तावेज दिखाने के बावजूद बांग्लाभाषी करीब 300 प्रवासी मजदूरों को राजस्थान में एक इमारत में बंधक बनाकर रखा गया है. उन्होंने कहा: क्या रबींद्रनाथ ठाकुर और स्वामी विवेकानंद जैसी महान विभूतियों की भाषा बांग्ला में बात करना अपराध है? मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस घटनाक्रम की जानकारी नहीं है. मैं उनका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहूंगी. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान के अलावा ऐसी घटनाएं भाजपा शासित दिल्ली और मध्यप्रदेश में भी पहले हो चुकी हैं. एक सवाल के जवाब में सुश्री बनर्जी ने कहा कि मुख्य सचिव इस ताजा मुद्दे को राजस्थान में अपने समकक्ष के सामने उठा रहे हैं. नबन्ना(राज्य सचिवालय) के सूत्रों ने बताया कि यह घटना कथित तौर पर भिवाड़ी में हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में भी दूसरे राज्यों के डेढ़ करोड़ से ज्यादा प्रवासी श्रमिक रहते हैं. हम कभी उनका अपमान नहीं करते. उनका अपमान करने का मुझे कोई अधिकार भी नहीं है. पर, यह बहुत दुर्भाग्यजनक है कि बंगाल के लोगों को दूसरे राज्यों में प्रताड़ित किया जाता है. सीएम ने कहा कि बांग्लाभाषी लोगों ने क्या अपराध किया है. बंगाली लोगों को बांग्लादेशी बताकर प्रताड़ित किया जा रहा है. यह बहुत अपमानजनक है. सुश्री बनर्जी ने कहा की ताजा मामला राजस्थान का है. करीब तौन सौ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वे सभी बांग्लाभाषी हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को विधानसभा में इटाहार के विधायक ने सीएम से इस संबंध में शिकायत की. यह खबर सुनने के बाद मुख्यमंत्री भड़क उठीं. सीएम ने कहा कि राजस्थान में बांग्ला बोलने वाले लोगों पकड़ कर रखा गया है. इटाहार के विधायक मोशर्रफ हुसैन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ ही राज्य के पुलिस महानिशेक को भी शिकायत की है. उन्होंने फंसे हुए मजदूरों को बचाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. सुश्री बनर्जी ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा, यह पिछले कुछ दिनों से चल रहा है. अगर आप बांग्ला में बोलेंगे, तो आपको बांग्लादेश भेज दिया जायेगा. अगर आप बंगालियों का सम्मान करेंगे, तो आपको भी सम्मान मिलेगा. सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बांग्ला बोलने वाले लोगों को बांग्लादेश भेज दिया जायेगा ? तमिल बोलने वाले को श्रीलंका और गोरखाओं को नेपाल भेज दिया जायेगा ? सीएम ने भाजपा के नेताओं को बांग्ला भाषा सुनते ही गुस्सा आ जाता है. बांग्ला भाषा की प्राचीनता और महानता की याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस कवि गुरु रबींद्रनाथ ठाकुर कौन सी भाषा बोलते थे ? इसके बाद भी बांग्ला भाषा पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि मैंने सुना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में वैकल्पिक भाषा के तौर पर बांग्ला को हटा दिया गया है.
पीएम मोदी को पत्र लिखेंगी मुख्यमंत्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है