भाटपाड़ा विधायक चटकल मजदूरों की समस्याओं को लेकर रीजनल पीएफ कमिश्नर से मिले

एक प्रतिनिधि मंडल के साथ वह बैरकपुर स्थित रीजनल पीएफ कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे थे.

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 12:17 AM
an image

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित जूट मिलों और जूट मिल मजदूरों की समस्याओं को लेकर बुधवार को भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह ने रीजनल पीएफ कमिश्नर से मुलाकात की. एक प्रतिनिधि मंडल के साथ वह बैरकपुर स्थित रीजनल पीएफ कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ जूट मिल के श्रमिक यूनियनों से चार लोग थे, जिसमें जूट टेक्सटाइल्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष ओमकार साव, जूट टेक्सटाइल्स वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महासचिव सूरज कुमार सिंह, राजू श्रीवास्तव उर्फ राजेश प्रसाद और भारतीय जनता मजदूर मंच के पश्चिम बंगाल के महासचिव विनय कुमार मंडल थे. इस दौरान भाटपाड़ा के विधायक श्री सिंह ने अपने क्षेत्र के जूट मिलों की समस्याओं पर विशेष गौर करने का आग्रह किया. चटकल मजदूरों की समस्याओं को उन्होंने रीजनल पीएफ कमिश्नर के समक्ष रखा. मजदूरों की समस्याओं को रखते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version