मिल में साढ़े पांच हजार श्रमिक करते हैं काम
बैरकपुर. श्रमिक असंतोष के कारण उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा की बंद रिलायंस जूट मिल सोमवार से खुल गयी. इससे श्रमिकों में काफी खुशी है. सोमवार से श्रमिक काम पर गये. मिल में उत्पादन कार्य शुरू हुआ. इस मिल में करीब साढ़े पांच हजार श्रमिक काम करते हैं. गौरतलब है कि गत शनिवार को श्रमिक जब काम पर गये थे तो उन्होंने मिल गेट पर अस्थायी कार्यस्थगन का नोटिस लगा देखा था. मिल प्रबंधन की ओर से नोटिस में साफ तौर पर कहा गया था तांत विभाग के कुछ मजदूर गत गुरुवार से बिना किसी कारण के हड़ताल पर चले गये थे, जिससे नाराज होकर मिल प्रबंधन ने शनिवार को मिल के गेट पर अस्थायी रूप से मिल बंद का नोटिस लगाया था. जगदल के विधायक और आइएनटीटीयूसी नेता सोमनाथ श्याम ने कहा है कि श्रमिक यूनियनों से चर्चा किये मिल बंद किया गया था, जो कि मजदूरों के हितों के खिलाफ है. चर्चा के बाद सोमवार से मिल में उत्पादन फिर से शुरू हो गया है. इससे श्रमिकों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है