गुस्साये लोगों ने किया पथावरोध, ट्रक चालक व खलासी को जमकर पीटा
मौके पर पहुंची पुलिस, प्रदर्शनकारियों के बीच हुई धक्का-मुक्की
संवाददाता, हावड़ा.
लिलुआ थाना अंतर्गत बेलगछिया के काजीपाड़ा मोड़ के पास ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. इस घटना के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी. चालक और खलासी को बुरी तरह से पीटा. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गयी. लोगों ने पथावरोध शुरू कर दिया. घंटों अवरोध होने से बनारस रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गयी. मृतक का नाम दिनेश साहनी (30) था.
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 11 बजे एक ट्रक बेलगछिया की ओर जा रही थी कि इसी समय उस ट्रक ने काजीपाड़ा मोड़ के पास बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों की भीड़ जुटी. लोगों ने ट्रक को निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी. गुस्साये लोगों ने चालक और खलासी को केबिन से उतारकर जमकर पीटा. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने पथावरोध शुरू कर दिया. हालात पूरी तरह बेकाबू होता देख अधिक संख्या में पुलिस और रैफ को मौके पर उतारा गया. पुलिस ने घायलवस्था में चालक और खलासी को अपने हिफाजत में लेकर हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. करीब दो घंटे बाद अवरोध खत्म हुआ और इसके बाद बनारस रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हुई. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रात नौ बजे के बाद बेलगछिया मोड़ से कोना मोड़ तक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं रहती है. ट्रक चालक बेपरवाह होकर गाड़ी चलाते हैं. कुछ महीने पहले ही काजीपाड़ा मोड़ पर ट्रक के धक्के से एक बाइक चालक की मौत हुई थी. पुलिस रात को यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करे, जिससे दुर्घटनाओं रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है