कोलकाता. विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार शाम कोलकाता में दार्जिलिंग पहाड़ के दो प्रमुख नेता बिमल गुरुंग और रोशन गिरी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. 2026 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुभेंदु अधिकारी की गुरुंग से यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि बिमल गुरुंग आज भी पहाड़ और डुआर्स में एक बेहद प्रभावशाली नेता हैं.2017 में पहाड़ में अशांति के दौरान गुरुंग इलाका छोड़कर छिप गये थे. लंबे समय तक छिपे रहने के बाद वह 2020 में कोलकाता में सार्वजनिक रूप से सामने आये और तृणमूल कांग्रेस को समर्थन का संदेश दिया. 2021 के विधानसभा चुनाव और बाद में दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव में भी उनकी पार्टी गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने तृणमूल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. लेकिन वह परिणाम बहुत अपेक्षित नहीं था. फिर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गुरुंग का भाजपा की ओर झुकाव देखा गया. शुभेंदु अधिकारी के साथ बैठक कर उन्होंने सार्वजनिक रूप से भाजपा का समर्थन करने की घोषणा की. हालांकि इस बैठक के बाद किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें