विस अध्यक्ष ने पूर्व उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 24, 2025 1:52 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. हालांकि जगदीप धनखड़ ने खुद फोन नहीं उठाया, उप राष्ट्रपति के सचिव ने फोन उठा कर विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि जगदीप धनखड़ अब ठीक हैं. वह आराम कर रहे हैं. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनको जगदीप धनखड़ को फोन किया था, लेकिन उनके सचिव ने फोन उठाया था और बताया कि वह आराम कर रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि वह आपसे बाद में बात करेंगे. जगदीप धनखड़ ने पिछले सोमवार को अचानक उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में उनके इस्तीफे का कारण उनकी शारीरिक बीमारी बतायी गयी थी, लेकिन कई लोगों का मानना है कि धनखड़ के इस्तीफे के पीछे एक और कारण है.

कई राजनीतिक विश्लेषक भी इस घटना पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या इसका इस साल के अंत में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनावों से कोई संबंध है. ऐसे में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने भी जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विस्फोटक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, “पहले मुझे लगा कि उन्होंने वास्तव में शारीरिक बीमारी के कारण इस्तीफा दिया है. अब मैं सुन रहा हूं कि उन्हें धमका कर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया. ” इतना ही नहीं, कल्याण ने आगे कहा, “उनसे कहा गया कि रात नौ बजे तक इस्तीफा दे दें वरना महाभियोग प्रस्ताव लाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version