दस चक्के वाले ट्रक की चपेट में आया व्यवसायी, चालक फरार
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के कल्याणी स्थित हरिणघाटा में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिस्किट व्यवसायी की मौत हो गयी. यह हादसा हरिणघाटा थाना अंतर्गत नगरुखरा पुलिस चौकी के अंतर्गत निमतला चौमाथा चौराहे पर हुआ, जहां एक दस चक्के वाले ट्रक ने व्यवसायी को कुचल दिया.
काम पर निकले व्यवसायी की मौके पर ही मौत : पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान 33 वर्षीय दीपांकर सरकार के रूप में हुई है, जो गोपालनगर थाना क्षेत्र के नाहटा शेरपुर गांव का निवासी था. वह गुरुवार को अन्य दिनों की तरह बिस्किट डिलीवरी के लिए निकला था. निमतला चौमाथा चौराहे पर एक दुकान पर माल पहुंचाने के बाद जब वह दूसरी दुकान की ओर बढ़ रहा था, उसी समय पीछे से आ रहे दस चक्के वाले ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दीपांकर सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहिये के नीचे आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी. हरिणघाटा थाना अंतर्गत नगरुखरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हरिणघाटा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ट्रक जब्त, चालक और खलासी फरार
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक और खलासी मौके से फरार हो गये. हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. दीपांकर की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर फैल गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है