शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले के विरोध में भाजपा का सड़क जाम

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न इलाकों में भाजपा नेता और राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कूचबिहार में हुए हमले को लेकर भड़के भाजपा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 6, 2025 1:37 AM
an image

भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार पर हमला बोला

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

जिससे सड़क जाम के दौरान यातायात भी बाधित हुआ. खड़गपुर शहर के कौशल्या मोड़ इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. वहीं दासपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिले के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि राज्य में अवैध रूप से बंग्लादेशियों और रोहिंग्या को तृणमूल और राज्य की मुख्यमंत्री पूरी तरह से सपोर्ट कर रही हैं. जिसके कारण भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला हुआ है. भाजपा नेताओं ने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि सच को दबाना, सच बोलने वालों पर हमला करना, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना तृणमूल की संस्कृति बन चुकी है. लेकिन भाजपा में आर्दश की संस्कृति जिंदा है. मुख्यमंत्री पश्चिम मेदिनीपुर जिले में मौजूद हैं. पीड़ितों की मदद से ज्यादा अपने राजनीतिक लाभ के लिए पानी में खडे़ होकर फोटो सेशन करा रही हैं. इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने ना तो उन्हें काला झंडा दिखाया और ना ही उनके विरुद्ध नारेबाजी की. पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया और इलाकों में परिस्थितियों को सामान्य किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version