शहीद सैनिक झंटू अली शेख की मौत पर भाजपा नेता का बयान, वायरल ऑडियो से बढ़ा राजनीतिक विवाद

कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादी हमले में शहीद हुए नदिया जिले के तेहट्टा के सैनिक झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव तेहट्टा पहुंचा. शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे और आंसू बहाये गये. इस घटना के बाद नदिया जिले के भाजपा नेता की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसने राजनीतिक घमासान पैदा कर दिया.

By BIJAY KUMAR | April 28, 2025 11:07 PM
feature

कल्याणी.

कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादी हमले में शहीद हुए नदिया जिले के तेहट्टा के सैनिक झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव तेहट्टा पहुंचा. शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे और आंसू बहाये गये. इस घटना के बाद नदिया जिले के भाजपा नेता की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसने राजनीतिक घमासान पैदा कर दिया.

भाजपा नेता ने किया दावा निराधार है बयान

इस मामले पर भाजपा नेता अर्जुन विश्वास ने सफाई दी है और इसे पूरी तरह से मनगढ़ंत करार दिया है. उनका कहना है कि बातचीत तकनीकी माध्यम से की गयी थी और उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में भी दर्ज करायी है. उन्होंने यह भी कहा कि वह शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं और इस प्रकार की अफवाहों का कोई आधार नहीं है.

वायरल ऑडियो ने छेड़ा विवाद

वायरल ऑडियो में भाजपा नेता अर्जुन विश्वास और एक पार्टी कार्यकर्ता के बीच बातचीत सुनायी दे रही है, जिसमें भाजपा नेता कहते हैं, “एक मुसलमान मर गया, वहां एक भी वोट नहीं मिलेगा.”” इस बयान ने तृणमूल कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को गुस्से में डाल दिया है. तृणमूल ने इस बयान पर कड़ा रोष व्यक्त किया है, और इसे वोट की राजनीति और सांप्रदायिकता का रंग देने की कोशिश बताया है. हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता.

राजनीतिक विवाद और आरोप-प्रत्यारोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version