कश्मीर को ”इस्लामिक कश्मीर” व बंगाल को ”बांग्लादेश” नहीं बनने देंगे: दिलीप घोष
मेदिनीपुर शहर में भाजपा ने शिक्षकों की नौकरी रद्द और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष के नेतृत्व में डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक रैली भी निकाली.
By BIJAY KUMAR | April 28, 2025 11:09 PM
खड़गपुर.
मेदिनीपुर शहर में भाजपा ने शिक्षकों की नौकरी रद्द और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष के नेतृत्व में डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक रैली भी निकाली.
वहीं शिक्षकों की रद्द हुई नौकरी को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि किसी भी तरह से अदालत से सही राय लेकर शिक्षकों की बहाली करनी होगी. शिक्षकों के ना होने से बंगाल में शिक्षा का स्तर गिर रहा है, जिसका असर आनेवाली पीढ़ी पर पडे़गा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है