सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए भाजपा ने बनायी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

महानगर के कसबा क्षेत्र में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जांच कमेटी बनायी है. छात्रा के साथ कॉलेज में कथित तौर पर तीन युवकों ने गैंगरेप किया था, जिसमें एक आरोपी तृणमूल की छात्र इकाई का सदस्य बताया जाता है.

By BIJAY KUMAR | June 28, 2025 10:38 PM
an image

नयी दिल्ली/कोलकाता.

महानगर के कसबा क्षेत्र में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जांच कमेटी बनायी है. छात्रा के साथ कॉलेज में कथित तौर पर तीन युवकों ने गैंगरेप किया था, जिसमें एक आरोपी तृणमूल की छात्र इकाई का सदस्य बताया जाता है. शुक्रवार को गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद भाजपा लगातार यहां की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल को घेर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की निंदा की.

इस मामले को लेकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा : कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई भयावह घटना से पूरा देश दुखी है. आश्चर्य की बात है कि पश्चिम बंगाल किस दिशा में जा रहा है. यह दुखद है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ इस तरह के जघन्य अपराध बार-बार सामने आ रहे हैं. एक ऐसा राज्य, जहां एक महिला मुख्यमंत्री हैं, वहां महिलाओं के साथ इतनी क्रूरता क्यों है?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए संबित पात्रा ने कहा, ””बंगाल में जो हो रहा है, उसको लेकर हम सब बहुत पीड़ा में हैं. बंगाल में महिलाओं के साथ इस प्रकार के क्रूर व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए.””

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version