कल्याणी. नदिया जिले की एक भाजपा नेता के बांग्लादेशी पति का नाम मतदाता सूची में पाया गया है. रीना कविराज नदिया के बेथुआडाहरी-2 की पंचायत प्रमुख हैं. आरोप है कि उनके पति संजीत बांग्लादेशी होने के बावजूद उनका नाम भारतीय मतदाता सूची में है. तृणमूल ने सवाल उठाया था कि संजीत का नाम मतदाता सूची में कैसे है? हालांकि भाजपा पंचायत प्रमुख का दावा है कि अब वह अपने पति के संपर्क में नहीं हैं. रीना कविराज से पूछा गया कि क्या उनके पति बांग्लादेशी हैं? उन्होंने कहा कि हम भी बांग्लादेशी हैं. मेरे माता-पिता 1971 में यहां आये थे. हम यहीं पैदा हुए, यहीं पढ़े-लिखे. मेरा उनसे (पति से) कोई संपर्क नहीं है. मैं यह भी नहीं जानती कि वह कहां रहते हैं. नकाशीपाड़ा के बीडीओ ने कहा कि प्रधान ने मुझे इस बारे में किसी भी तरह से लिखित या मौखिक रूप से जानकारी नहीं दी है. खबर मिलने के बाद मैंने जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि आरोपों में सच्चाई है. मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है. वहीं, तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष कनिष्क चटर्जी ने कहा कि अगर यह सच है, तो यह चिंता का विषय है. पंचायत प्रधान का पति ही बांग्लादेशी है. नकाशीपाड़ा मंडल नंबर-एक की भाजपा अध्यक्ष मौमिता विश्वास साहा ने कहा : जहां तक मैं रीना को जानती हूं, उनका अपने पति के साथ कोई संबंध नहीं है. वह अपने पिता के घर रहती हैं. वह पंचायत प्रमुख होते हुए भी अपने पिता के घर में ही थीं.
संबंधित खबर
और खबरें