जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग मामले पर बीजेपी ने ममता पर साधा निशाना, कहा- 3 सीटों के लिए क्या मुख्यमंत्री ने मान ली है गोरखालैंड की मांग?

Bengal news, Kolkata news : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (Gorkha Janmukti Morcha) के फरार नेता बिमल गुरुंग (Bimal Gurung) द्वारा राजग (NDA) से नाता तोड़ने एवं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को समर्थन देने की घोषणा के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है. बीजेपी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल की 3 विधानसभा सीटें दार्जिलिंग (Darjeeling vidhansabha), कालिपांग (Kalipang vidhansabha) एवं कार्सिंयांग (Carsiang vidhansabha) के लिए बंगाल का विभाजन स्वीकार कर लिया है. गोरखालैंड की मांग मान ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 10:25 PM

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (Gorkha Janmukti Morcha) के फरार नेता बिमल गुरुंग (Bimal Gurung) द्वारा राजग (NDA) से नाता तोड़ने एवं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को समर्थन देने की घोषणा के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है. बीजेपी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल की 3 विधानसभा सीटें दार्जिलिंग (Darjeeling vidhansabha), कालिपांग (Kalipang vidhansabha) एवं कार्सिंयांग (Carsiang vidhansabha) के लिए बंगाल का विभाजन स्वीकार कर लिया है. गोरखालैंड की मांग मान ली है.

प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु (Sayantan Basu) ने बुधवार की शाम को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गुरुंग 3 साल तक फरार थे. उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह, यूएपीए, हत्या सहित कई मामले दायर हैं. पुलिसकर्मी की हत्या के आरोप में दायर चार्जशीट भी उनका नाम है. आज गुरुंग 3 सालों तक फरार रहने के बाद कोलकाता में तृणमूल के साथ जाने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि यह उनका निजी निर्णय है कि वह किस पार्टी के साथ रहेंगे, लेकिन चार्जशीट के आरोपी को जमानत भी नहीं मिली है. राष्ट्रद्रोह के आरोपी हैं, तो राज्य पुलिस कैसे उन्हें छोड़ दी? क्यों नहीं उन्हें गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरोप लगाते रही है कि विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ मामला दायर कर तृणमूल कांग्रेस दबाव बनाती है, ताकि वे तृणमूल कांग्रेस को सहयोग करे.

Also Read: फरार जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग ने एनडीए का छोड़ा साथ, विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को समर्थन देने का किया एलान

उन्होंने कहा कि पहले छत्रधर महतो के साथ किया और अब बिमल गुरुंग के साथ किया, लेकिन दबाव की राजनीति कर कुछ दिनों तक साथ रखा जा सकता है. सदा के लिए साथ नहीं रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वोट की राजनीति के लिए प्रेशर टैक्टिश अपना रही हैं.

श्री गुरुंग ने स्वीकार किया है कि भाजपा ने उनकी गोरखालैंड की मांग नहीं मानी है. वह मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस से सवाल करना चाहते हैं कि क्या 3 विधानसभा क्षेत्र को जीतने के लिए मुख्यमंत्री ने बंगाल का विभाजन स्वीकार कर लिया है और गोरखालैंड की मांग मान ली हैं.राज्य सरकार व तृणमूल कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा. भाजपा ने बंगाल विभाजन की मांग नहीं मानी है, जो तृणमूल कांग्रेस आरोप लगाते रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version