सिंदूर बांटने की खबरों पर भाजपा का खंडन सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन मीडिया रिपोर्टों को फर्जी बताया है, जिनमें दावा किया गया था कि मोदी सरकार की वर्षगांठ पर भाजपा महिलाओं के बीच सिंदूर बांटने की योजना बना रही है.

By SANDIP TIWARI | May 30, 2025 10:57 PM
an image

कोलकाता/नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन मीडिया रिपोर्टों को फर्जी बताया है, जिनमें दावा किया गया था कि मोदी सरकार की वर्षगांठ पर भाजपा महिलाओं के बीच सिंदूर बांटने की योजना बना रही है. पार्टी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ममता बनर्जी के बयान ‘क्या पीएम मोदी हर महिला के पति हैं?’ की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी राजनेता को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पात्रा ने जोर देकर कहा कि मोदी सबके सेवक हैं. वह कुछ लोगों के लिए पिता और दूसरों के लिए भाई जैसे हैं. संबित पात्रा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के राजनीतिकरण के आरोपों को भी खारिज किया और विपक्षी दलों पर पाकिस्तान और आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई को कमतर आंकने के लिए दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला करने के बाद ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा था : कृपया याद रखें कि हर महिला का सम्मान होता है, वे केवल अपने पति से ही सिंदूर स्वीकार करती हैं. भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस खबर को फर्जी करार दिया और ममता बनर्जी पर एक बेबुनियाद खबर के आधार पर ट्रोल की तरह काम करने का आरोप लगाया. हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि भाजपा को तीखी आलोचना के कारण अपना अभियान वापस लेना पड़ा. उन्होंने अमित मालवीय की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए ”एक्स” पर कहा कि अब वे ओछी किस्म की योजना को फर्जी खबर बता रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version