ओबीसी सूची को लेकर हाइकोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

अमित मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुष्टीकरण की राजनीति को एक और झटका लगा है.

By GANESH MAHTO | June 17, 2025 11:41 PM
an image

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा ओबीसी सूची को लेकर दिये गये फैसले का भाजपा के नेताओं ने स्वागत किया है. फैसले के बाद बंगाल में भाजपा के केंद्रीय सह-पर्यवेक्षणक अमित मालवीय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. अमित मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुष्टीकरण की राजनीति को एक और झटका लगा है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की हाल की अधिसूचनाओं पर रोक लगा दी है, जिसमें कई मुस्लिम समूहों के लिए ओबीसी आरक्षण को फिर से लागू करने का प्रयास किया गया था. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हाइकोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि ममता बनर्जी द्वारा ओबीसी सूची में 76 मुस्लिम समूहों को शामिल करने के प्रयास को खारिज कर दिया है. यह स्पष्ट रूप से सांप्रदायिक तुष्टीकरण था और वोट बैंक की राजनीति के लिए आरक्षण को हाइजैक करने का एक निंदनीय कदम था, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला तृणमूल कांग्रेस सरकार के अहंकार पर एक जोरदार तमाचा है और समानता, न्याय और कानून के शासन की एक बड़ी जीत है. वहीं, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार द्वारा तैयार की गयी नयी ओबीसी सूची में 76 मुस्लिम वर्गों को शामिल करने पर रोक लगाने के ऐतिहासिक फैसले के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. यह एक अहंकारी राज्य सरकार के खिलाफ न्यायपालिका की एक शानदार जीत है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version