बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में 2026 में हिंदुओं की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता में आना ही होगा. उन्होंने रविवार को भाटपाड़ा के मजदूर भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि जनता इस बार ममता बनर्जी को सबक सिखायेगी. सिंह ने जगदल में दिलीप साव की हत्या को लेकर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि दिलीप साव की हत्या इसलिए की गयी, क्योंकि वह अशोक साव की हत्या के मुख्य गवाह थे. अशोक साव की हत्या नैहाटी विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई थी, और अब उनके भाई दिलीप साव का शव तीन दिन से लापता रहने के बाद नाले से बरामद हुआ है. सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई तत्परता नहीं दिखायी. पूर्व सांसद ने पुलिस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घटना स्थल थाने से कुछ ही दूरी पर है और जगदल थाने के आस-पास के इलाके में हेरोइन की बिक्री खुलेआम होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, बल्कि अपराधियों को सुरक्षा देती है और पीड़ितों को नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट ने अशोक साव के परिवार को सुरक्षा देने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि यहां सभी जगहों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं, जब भाजपा का आंदोलन होगा तो सारे फुटेज सामने आ जायेंगे, लेकिन जब भाजपा कार्यकर्ता की हत्या होगी तो पुलिस के सारे सीसीटीवी खराब हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस का सीसीटीवी भी पार्टी का रंग देखकर चलता है और बंद हो जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें