Bengal Bandh : पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद आहूत करने की कोशिश में भाजपा के कार्यकर्ताओं की कई स्थानों पर बुधवार को पुलिस से झड़प की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. सुबह से ही सड़कों और रेल की पटरियों को अवरुद्ध करने के लिए पूर्व राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली और विधायक अग्निमित्रा पॉल समेत कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस लोगों के साथ कर रही है बुरा व्यवहार
भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ पर पार्टी की रूपा गांगुली ने कहा, टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि लोग बंद का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि बसें खाली जा रही हैं. इसका मतलब है कि लोग बंद का पालन कर रहे हैं. क्या आपने मुझे किसी को बंद का पालन करने के लिए मजबूर करते देखा? पुलिस इन दिनों बहुत बुरा व्यवहार कर रही है, क्या उन्हें शर्म नहीं आती?”
#WATCH कोलकाता: भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के 'बंगाल बंद' पर पार्टी की रूपा गांगुली ने कहा, "टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि लोग बंद का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि बसें खाली जा रही हैं। इसका मतलब है कि लोग बंद का पालन कर रहे हैं। क्या आपने मुझे किसी को बंद का पालन करने के लिए मजबूर… pic.twitter.com/HSFPLrfZfc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2024
पुलिस ने कई भाजपा नेताओं को किया गिरफ्तार
बंद लागू करवाने की कोशिश के लिए राज्य में कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया है.गांगुली और पॉल को दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट इलाके से हिरासत में लिया गया जब वे व्यापारियों से दुकानें बंद करने और लोगों से बंद का समर्थन करने का अनुरोध कर रही थीं.कोलकाता नगर निगम के पार्षद सजल घोष को पास के कोले बाजार में बंद को लागू करने की कोशिश के दौरान भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच हाथापाई होने के तुरंत बाद सियालदाह में उनके आवास से हिरासत में ले लिया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बागुईहाटी में एक जुलूस का नेतृत्व किया और इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश कर रही पुलिस के साथ उनकी बहस हुई.
#WATCH पश्चिम बंगाल: पुलिस ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को हिरासत में लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2024
लॉकेट चटर्जी भाजपा के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के आह्वान के बाद कोलकाता के बाटा चौक पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। pic.twitter.com/m90zxzqzf9
बंगाल की जनता भाजपा के साथ
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, जिस मुद्दे के लिए हम सड़कों पर आए हैं.जनता इस मुद्दे का समर्थन कर रही है. हम जनता के साथ हैं. पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है.यह साबित हो गया है कि ममता बनर्जी महिला को न्याय नहीं देंगी और दोषी को बचाने की कोशिश कर रही हैं .
#WATCH भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "जिस मुद्दे के लिए हम सड़कों पर आए हैं…जनता इस मुद्दे का समर्थन कर रही है। हम जनता के साथ हैं। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है…यह साबित हो गया है कि ममता बनर्जी महिला को न्याय नहीं देंगी और दोषी को बचाने की कोशिश कर रही हैं…" pic.twitter.com/soLEOLz6Ko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2024
भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में भाजपा ने आरोप लगाया कि उसके दो कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी है. बहरहाल, पुलिस ने दावा किया कि एंग्लो इंडिया जूट मिल के बाहर कुछ लोगों ने दोनों व्यक्तियों की पिटायी की. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भाटपाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया है.भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह और जगद्दल से तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम घटना के बाद अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जिससे तनाव पैदा हो गया. पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को काबू में किया. अर्जुन सिंह ने कहा, तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बदमाशों ने गोलियां चलायीं, अगर पुलिस नहीं होती तो हम तृणमूल को जनता की ताकत दिखाते.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा, ‘हमें न्याय चाहिए, उन्हें शव चाहिए’