Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड के विरोध में BJP का थाना घेराव अभियान, पुलिस से भिड़े समर्थक
Kolkata Doctor Murder : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि थाना घेराव आंदोलन 'लोकतांत्रिक और अहिंसक' होगा और यह महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति लोगों की नाराजगी को व्यक्त करेगा.
By Shinki Singh | August 23, 2024 2:54 PM
Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घेराव अभियान के तहत पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम पुलिस थाने पर शुक्रवार को धावा बोल दिया. भाजपा के 100 से अधिक समर्थक शुक्रवार की सुबह अवरोधकों को तोड़कर पुलिस थाने में घुस गए और जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके बीच धक्का-मुक्की हुई.प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल थीं.
पुलिस से भिड़े समर्थक
उन्होंने नारे लगाए और परिसर से बाहर निकलने से पहले कुछ समय तक वे पुलिस थाने के अंदर ही रहे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और पुलिसकर्मियों ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए आगे कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि काफी हंगामा भी हुआ . भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने वाली मुख्य सड़क भी जाम कर दी, हालांकि बाद में वे वहां से चले गए.
भाजपा ने राज्यव्यापी ‘थाना घेराव’ अभियान का किया था आवाह्न
कोलकाता में चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के मामले पर भाजपा ने राज्यव्यापी ‘थाना घेराव’ अभियान की शुरुआत की है और इसी के तहत यह विरोध किया गया.भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि थाना घेराव आंदोलन ‘लोकतांत्रिक और अहिंसक’ होगा और यह महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति लोगों की नाराजगी को व्यक्त करेगा.