वोटर लिस्ट में नहीं रहेंगे बांग्लादेशियों के नाम

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बिहार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) किये जाने की मांग की. सोमवार को सिलीगुड़ी में उत्तरकन्या अभियान के दौरान श्री अधिकारी ने कहा कि धार्मिक उत्पीड़न के कारण जो हिंदू बांग्लादेश से भारत आये हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.

By BIJAY KUMAR | July 21, 2025 11:18 PM
an image

कोलकाता

. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बिहार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) किये जाने की मांग की. सोमवार को सिलीगुड़ी में उत्तरकन्या अभियान के दौरान श्री अधिकारी ने कहा कि धार्मिक उत्पीड़न के कारण जो हिंदू बांग्लादेश से भारत आये हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राज्य सचिवालय की उत्तर बंगाल शाखा उत्तरकन्या तक रैली का नेतृत्व किया. बाद में रैली को संबोधित करते हुए श्री अधिकारी ने कहा : वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजरिये से शरणार्थी हैं. यह अभियान भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के आह्वान पर किया गया.

गौरतलब है कि बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतदाता सूची की एसआइआर ने वहां एक बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है. विपक्षी दल राजद ने आरोप लगाया है कि इसे सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है. हालांकि, निर्वाचन आयोग ने इस आरोप का खंडन किया है.

राज्य में 2.15 करोड़ बेरोजगार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version