अस्पताल में अनियमितताओं की हो रही जांच
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में पिछले आठ माह से ब्लड जांच मशीन खराब है. नतीजतन दूर-दराज से आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं. बताया जा रहा है बाहर के चार निजी पैथोलॉजी लैब को मरीजों के ब्लड की जांच करने का आदेश दिया गया है. आरोप है कि मरीजों को काफी पैसे देकर उन लैब से ब्लड की जांच करानी पड़ रही है. घोला के आजाद हिंद नगर तीन नंबर निवासी गोपाल दास इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से शिकायत कर चुके हैं. उनका सवाल है कि ब्लड जांच मशीन खराब है या उसे खराब हालत में रखा गया है. हालांकि अस्पताल के अधीक्षक ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है.
पानीहाटी विधायक व रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष निर्मल घोष ने कहा कि जब अस्पताल में मरीजों का दबाव बढ़ता है तो कुछ बाहरी पैथोलॉजी लैब से सरकारी दर पर ब्लड की जांच करायी जाती है. इस संदर्भ में जब जिला स्वास्थ्य निदेशक समुद्र सेनगुप्ता से फोन पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुछ अनियमितताओं की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है