माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विकास भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों और गैर-शिक्षा कर्मियों के एक समूह की पहचान करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. बोर्ड ने इन लोगों को सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है. यह कदम शिक्षा विभाग की शिकायत के बाद उठाया गया है.
आरोप: गेट तोड़कर लगाया ताला, अधिकारियों को बनाया बंधक : बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने विकास भवन का मुख्य द्वार तोड़कर उस पर नये ताले लगा दिये. इससे भवन के अंदर मौजूद सरकारी कर्मचारियों और आम नागरिकों को कई घंटों तक बाहर नहीं निकलने दिया गया. विकास भवन में स्कूल शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों के कार्यालय हैं. नोटिस में यह भी कहा गया है कि इस दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने दुर्व्यवहार और अभद्रता जारी रखी.
फुटेज से हुई पहचान, जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी :
विकास भवन के बाहर अब भी डटे हैं कुछ प्रदर्शनकारी :
हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद उस दिन का प्रदर्शन खत्म हो गया, लेकिन विकास भवन के बाहर अब भी कुछ प्रदर्शनकारी जमा हैं. इस बीच, शिक्षा बोर्ड ने कार्रवाई की शुरुआत करते हुए हमलावरों की पहचान कर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. स्थिति पर शिक्षा विभाग और प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है.
एसएससी पैनल रद्द, 25 हजार से ज्यादा शिक्षक हुए बेरोजगार :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है