ईंट-भट्ठा में काम करते समय दबकर एक मरा, चार जख्मी

विधाननगर के राजारहाट थाना क्षेत्र के लंगोलपोता इलाके में एक ईंट भट्टे में काम करते समय सजाकर रखी गयीं ईंटें गिरने से दबकर एक श्रमिक की मौत हो गयी और चार अन्य जख्मी हो गये. जिनमें दो की हालत गंभीर है. उन्हें कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेफर किया गया है. मृतक का नाम बिट्टू लिंदा (19) है. चार घायलों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

By BIJAY KUMAR | May 26, 2025 11:13 PM
an image

कोलकाता.

विधाननगर के राजारहाट थाना क्षेत्र के लंगोलपोता इलाके में एक ईंट भट्टे में काम करते समय सजाकर रखी गयीं ईंटें गिरने से दबकर एक श्रमिक की मौत हो गयी और चार अन्य जख्मी हो गये. जिनमें दो की हालत गंभीर है. उन्हें कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेफर किया गया है. मृतक का नाम बिट्टू लिंदा (19) है. चार घायलों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. इनमें पिंटू मंडल और शेफाली मंडल की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए आरजी कर अस्पताल ले जाया गया है. वहीं सोहेल खान और सरिता ओराव को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. बताया जाता है कि सुबह छह बजे के आस-पास लंगोलपोता में ईंट भट्टे से ईंटें निकालते समय अचानक ईंटों से सजी दीवार गिर गयी, जिससे काम कर रहे पांच मजदूर दब गये. उन्हें लहूलुहान हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बिट्टू को मृत घोषित कर दिया. दो को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी और दो को कोलकाता रेफर किया गया. इस घटना को लेकर ईंट भट्टे में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठने लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version