व्हील चेयर से पहुंचा ब्रिगेड
कोलकाता. राज्य में होनेवाले अगले विधानसभा चुनाव के पहले सांगठनिक ताकत और चंगा करने के इरादे से चार वामपंथी संगठनों ने रविवार को ब्रिगेड रैली आयोजित की. इस रैली में दूर-दराज से काफी तादाद में वामपंथी समर्थक भी आये. ऐसे में व्हील चेयर से ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आने वाले रवि दास ने लोगों का ध्यान खींचा. उत्तर 24 परगना के हालीशहर में रहने वाला रवि चिलचिलाती गर्मी व तपिश के बावजूद व्हील चेयर से ही कोलकाता पहुंचा. उसका कहना है कि वामपंथी नीति ही देश के हित में है. मन का जोर ही वामपंथियों की असली ताकत है. यही वजह है कि वह शारीरिक रूप से सक्षम नहीं होने के बावजूद ब्रिगेड रैली में शामिल हुआ. रवि की ही तरह पूर्व मेदिनीपुर के निवासी व दिव्यांग रवींद्रनाथ प्रधान भी ब्रिगेड रैली में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है